Gujarat Election: Gujarat में BJP के पहले MP AK Patel ने Vajpayee, Keshubhai, PM Modi पर क्या कहा?
अविनाश राय | 28 Nov 2022 05:00 PM (IST)
भाजपा के शुरुआती दो सांसदों में से एक हैं डॉक्टर ए के पटेल. गुजरात के मेहसाणा से 1984 में सांसद बने. बीजेपी की गुजरात में जीत से लेकर पूरे देश में भाजपा की सरकार बनने और अटल-आडवाणी की जोड़ी से लेकर मोदी-शाह की जुगलबंदी पर खुल के बात की है. देखिए अविनाश राय के साथ भाजपा के पहले सांसद से हुई ये खास बातचीत.