Valentine Day 2023: वैलेंटाइन डे पर क्या है Bajrang Dal का प्लान, Cow Hug Day पर क्या बोले
ABP News Bureau | 11 Feb 2023 07:40 PM (IST)
जब-जब Valentine Day आता है तब तब Couples को एक नाम का डर सताता है. ये नाम है Bajrang Dal. ऐसे में Uncut को लगा कि क्यों न इस वैलेनटाइन डे पर सीधा बजरंग दल वालों से बात की जाए और पूछा जाए कि इस बार उनका क्या प्लान है. सवाल कुछ इस तरह के रहे क्या बजरंग दल के लोग इस बार Cow Hug Day मनाने वाले हैं, पूछा तो ये भी गया कि क्या वो सारे Singles होते हैं या उन्हें भी कभी Love हुआ है, सवाल तो ये भी था कि क्या वो Single होते हैं और इस वजह से Love birds से खार खाए रगते हैं, ये भी पूछा गया कि क्या इस बार भी वो Couples को पकड़ने वाले हैं और क्या वो भी Dating Apps Use करते हैं? सुनिए कि Uncut के Tarun Krishna के इन सवालों के जवाब में क्या बोले बजरंग दल वाले. #DeshKaMood