#UPElection2022: Ghazipur में BJP Supporter ने Manoj Sinha की तारीफ करते Mukhtar Ansari पर क्या कहा
ABP Live | 04 Mar 2022 08:15 PM (IST)
गाजीपुर से सांसद रहे मनोज सिन्हा भले ही 2019 का चुनाव हारकर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल बन गए, लेकिन 2022 के विधानसभा चुनाव में भी हर बीजेपी समर्थक की जुबान पर उनका ही नाम है और उनका ही काम है. गाजीपुर में बीजेपी की रैली में पहुंचे लोगों ने मनोज सिन्हा को किस तरह से याद किया और कैसे मऊ के विधायक रहे मुख्तार अंसारी भी गाजीपुर की विधानसभा सीटों पर एक बड़ा मुद्दा हैं, देखिए पुनीत कुमार की इस रिपोर्ट में.