UPElection2022 : BJP की तारीफ करते-करते Mayawati को CM बताने वाले BSP Supporter CM Yogi पर भड़क गए|
ABP News Bureau | 05 Mar 2022 03:34 PM (IST)
उत्तर प्रदेश चुनाव में सातवें चरण की वोटिंग के दौरान एक अहम जिला है मिर्जापुर. वहां लोगों ने बीजेपी सरकार की तारीफ करते-करते सरकार की खामियां भी गिना दीं तो मायावती समर्थक ने भी 25 सीटें जीतकर मायावती को सीएम बनाने की बात कह दी. वहीं मिर्जापुर की घड़ी पर लोगों ने कांग्रेस को घेर लिया. देखिए मिर्जापुर से पुनीत की ये ग्राउंड रिपोर्ट.