UPElection: Akhilesh की Rally में आए Supporter ने बताया क्यों नहीं चाहिए Modi- Yogi का Free Ration?
ABP News Bureau | 05 Mar 2022 08:23 PM (IST)
UP Assembly Election की Coverage के लिए Uncut Uttar Pradesh के Varanasi पहुंचा. यहां अखिलेश यादव के समर्थकों ने एक ट्रैक्टर मार्च निकाला था. इस मार्च में जब उनसे यूपी चुनाव के मुद्दों को लेकर बात हुई तो राशन एक बड़े मुद्दे के तौर पर सामने आया. हालांकि, अखिलेश समर्थकों का कहना है कि उन्हें मुफ्त राशन नहीं चाहिए. इसके अलावा यूपी में विकास से लेकर बुलडोज़र तक अहम मुद्दे के तौर सामने आए. सुनिए कि चुनावी कवरेज से जुड़ी Uncut के Punit Kumar के सवालों पर Akhilesh Yadav के समर्थकों ने क्या कहा.