UP Election 2022: Uttar Pradesh के Murailapur गांव की महिलाओं ने बताया किन मुद्दों पर पड़ेगी Vote
ABP News Bureau | 28 Feb 2022 05:29 PM (IST)
UP Election 2022 के दौरान चुनावी महौल पूरी तरह से गर्म है यूपी में 5 फेज़ के चुनाव हो चुके हैं और 2 फेज़ के चुनाव अभी बाकी है ऐसे में Uncut की टीमें लगातार ग्राउंड रिपोर्टिंग कर रही हैं और इसी दौरान हमारा काफिला पहुंचा Uttar Pradesh के Murailapur गांव में जहां की महिलाओं से Sahiba Khan ने जाना कि क्या हैं इस बार उनके चुनावी मुद्दे और साथ ही ये जानने की कोशिश की कि अखिलेश या योगी में से किससे है उनको ज्यादा उम्मीद. देखिए Uncut की ये रिपोर्ट