यूपी चुनाव 2022: Ram Mandir PM Modi- CM Yogi ने बनवाया या Supreme Court ने इस Ayodhya में छिड़ गई बहस
ABP Live | 17 Nov 2021 07:23 PM (IST)
यूपी चुनाव 2022 में जनता के मुद्दे जानने और समझने के लिए अनकट का कारवां लखनऊ के बाद पहुंच गया है श्री राम की नगरी अयोध्या. जहां हमने हिंदुत्व से लेकर राम मंदिर ,यूपी चुनाव, योगी आदित्यनाथ, नरेंद्र मोदी और अखिलेश यादव के बारे में बात की अयोध्या के लोगों से. जहां लोगों ने बताया कि कौन है किस पर भारी और साथ ही राम मंदिर से लेकर इन्फ्लेशन और जॉब्स क्या है इस बार यूपी चुनाव का असली मुद्दा. किसने बनवायाराम मंदिर? मोदी - योगी ने या फिर सुप्रीम कोर्ट ने देखिए इस मुद्दे पर गर्मा गर्म बहस. अनकट पर अविनाश राइ की रिपोर्ट