Union Budget 2022: घोषणाओं के बाद हावी हुआ बेरोज़गारी का मुद्दा, UPSC Aspirants ने बजट की बजाई बैंड
ABP News Bureau | 01 Feb 2022 08:39 PM (IST)
राष्ट्रपति के अभिभाषण से बजट की घोषणाओं तक 40 से 60 लाख रोज़गार देने की बात हुई. इसके अलावा युवाओं के लिए एक डिजिटल यूनिवर्सिटी की भी बात वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कही. उन्होंने ये भी कहा कि स्टार्टअप्स को एक साल का एक्स्ट्रा टैक्स रिबेट मिलेगा. युवाओं को ध्यान में रखते हुए ऐसी और घोषणाएं की गईं. इन्हीं घोषणाओं पर चर्चा के लिए Uncut पहुंचा UPSC Preparation के गढ़ Delhi के Mukherjee Nagar और इन घोषणाओं पर UPSC Aspirants से चर्चा की. बातचीत में रोज़गार मुद्दे के तौर पर हावी रहा. बजट में की गई घोषणाओं को लेकर युवाओं ने जो कहा उसे सुनने के लिए देखें Uncut का ये Desh Ka Mood.