डॉक्टर दुखी हैं क्योंकि लोगों ने करोना की दूसरी लहर से कुछ नहीं सीखा, कैसे लड़ेंगे थर्ड वेव से?
ABP News Bureau | 24 Jun 2021 07:52 PM (IST)
Third Wave को लेकर बने हुए हैं तमाम तरह के सवाल. इन सवालों के बीच देश भर के doctors ने Uncut से अपने दिल की बात की. इस बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि Third Wave के पहले उनके दिलों दिमाग में क्या चल रहा है. उनके दिलों दिमाग में जो चल रहा है वो जनना आपके लिए बेहद ज़रूरी है. उन्होंने जो कहा वो जानने के लिए देखें ये वीडियो