राम की नगरी अयोध्या के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज में क्या योगी सरकार के किए वादे पूरे हुए? | Uncut
ABP News Bureau | 18 Nov 2021 08:25 PM (IST)
चुनावी जर्नी के दौरान अनकट की टीम पहुंची राम जन्मभूमि अयोध्या में. जहां हमने आम जनता से Up Election से जुड़े आम मुद्दों को समझने की कोशिश की साथ ही हम गए अयोध्या के सबसे बड़े डिग्री कॉलेज जिसका नाम है कमता प्रसाद सुंदर लाल साकेत डिग्री कॉलेज. इस कॉलेज में हमने छात्रों से पूछा कि योगी आदित्यनाथ और PM नरेंद्र मोदी की BJP ने अपने BJP मैनिफेस्टो में जो छात्रों के लिए वादे किए थे वो पूरे हूए या नहीं क्या है यूपी में कॉलेजों का हाल देखिए ये वीडियो.