Ram Vilas Paswan Biography : 1969 में MLA बनने वाले LJP Chief रहे Paswan पर आई किताब कई राज खोलती है
ABP Live | 12 Sep 2021 05:41 PM (IST)
1969 से 2020 तक लगातार सक्रिय राजनीति में रहे राम विलास पासवान पर पहली बार एक किताब सबके सामने आई है, जिसका नाम है राम विलास पासवान, साहस, संकल्प और संघर्ष. पेंग्विन से प्रकाशित इस किताब के लेखक वरिष्ठ पत्रकार प्रदीप श्रीवास्तव हैं, जिन्होंने पासवान के गांव शहरबन्नी से लेकर दिल्ली तक की उनकी यात्रा को सिलसिलेवार ढंग से किताब में रखा है. साथ ही पासवान की जिंदगी के साथ-साथ राष्ट्रीय राजनीति और बिहार की राजनीति का भी उल्लेख है. इस पुस्तक के साथ ही राम विलास पासवान के जीवन के अनछुए पहलुओं पर प्रदीप श्रीवास्तव के साथ विस्तार से बात की है अविनाश राय (#AvinashRai) ने. देखिए ये पूरी बातचीत.