Punjab Elections 2022: Charanjit Channi - BJP या Aam Aadmi Party, Amritsar के लोग किसको देगें वोट?
ABP News Bureau | 19 Feb 2022 06:02 PM (IST)
Punjab Elections 2022 में Uncut की Team पहुंची Amritsar जहां हमने जानने की कोशिश की क्या है Amritsar में Desh Ka Mood, Amritsar शहर में कुल 5 विधानसभा सीटें हैं जिनमें से एक पर लड़ते हैं Congress के Navjot Singh Sidhu और Amritsar Central से चुनाव मैदान में हैं Deputy CM of Punjab OP Soni तो हमने सोचा क्यों न Golden Temple की गलियों में पूछें कि इस बार वोटर की पसंद कौन हैं. यहां पर टक्कर होगी AAP और Congress में अब देखना ये होगा कि कौन आगे निकलता है. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट