नूंह मामला: जिस मंदिर से निकली थी VHP की यात्रा क्या बोले वहां के पंडित जी | Uncut
Tarun Krishna | 04 Aug 2023 07:51 PM (IST)
Nalhar Mahadev Mandir से 31 जुलाई को VHP की एक शोभा यात्रा निकाली गई. इस शोभायात्रा के कुछ किलोमीटर आगे बढ़ने पर हिंसा भड़क गई. कहा जा रहा है कि हिंसा इस वजह से भड़की क्योंकि बजरंग दल के मोनू मानेसर ने यात्रा के पहले एक वीडियो जारी की थी. जो हिंसा हुई है उसे लेकर इस तरह के भी आरोप हैं कि मंदिर के आस-पास की पहाड़ियों से गोली तक चलाई गई. पूरा मामला जानने के लिए Ground Zero पर पहुंची Uncut के Tarun Krishna ने Nalhar Mahadev Mandir के पुजारी से बातचीत की. पूरी बातचीत सुनने के लिए देखें ये #DeshKaMood