MCD Election 2022: Delhi की जनता ने बताया PM Modi या Arvind Kejriwal में से इस बार कौन मारेगा बाज़ी
भूपिंदर सोनी | 25 Nov 2022 05:38 PM (IST)
MCD Election 2022 का बिगुल बज चुका है और BJP - AAP - Congress फिर से MCD में अपनी सरकार बनाने के लिए जी जान से जुट चुके हैं. ऐसे में Uncut की Team उतरी दिल्ली की सड़कों पर और हमने जानने की कोशिश की कि आखिर Delhi की जनता के इस बार MCD Election में क्या मुद्दे रहने वाले हैं. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट.