Manipur Ground Report : BJP State President ने बताया कहां से आ रहा Kuki-Meitei के पास ह*थियार, CM पर क्या बोली BJP?
आशी सिंह | 24 Jul 2023 08:16 PM (IST)
Manipur Ground Report: 3 मई से मणिपुर में कुकी और मैतई समुदाय के बीच लगातार कनफ्लिक्ट जारी है. इस कनफ्लिक्ट की वजह से 100 से ज्यादा लोगों की जान भी जा चुकी है. मणिपुर में दोनों समुदाय अलग-अलग तरह के ह*थियारों का प्रयोग कर रहे हैं. Uncut की टीम ने इस मामले में मणिपुर की बीजेपी स्टेट प्रेजिडेंट शारदा देवी से बात की.क्या कहा शारदा देवी ने जानने के लिए देखें #AashiSingh की ये #GroundReport . #DeshKaMood