Jahangirpuri Violence: हिंसा के 5वें दिन इलाके में आए AAP नेता, रोहिंग्या से जुड़े सवाल का दिया जवाब
ABP News Bureau | 23 Apr 2022 02:25 PM (IST)
दिल्ली में 16 अप्रैल को हुई जहांगीरपुरी हिंसा के पांचवें दिन आम आदमी पार्टी के स्थानीय नेता और जहांगीरपुरी से सटे इलाकों के विधायक यहां पहुंचे. 2020 दिल्ली दंगे में भी आप के नेता उन हिंसाग्रस्त इलाकों से ग़ायब थे जो उनके विधानसभा क्षेत्र में पड़त थे. ऐसे में जब Uncut के Tarun Krishna की बातचीत आप के स्थानीय काउंसिलर, अजय शर्मा से हुई तो उनसे इलाके में हुई हिंसा, हिंसा के दौरान आप नेताओं की उपस्थिति और रोहिंग्या समुदाय के लोगों की मौजूदगी से लेकर बुलडोज़र वाले तोड़-फोड़ से जुड़े तमाम सवाल किए गए. उनके जवाब जानने के लिए देखें ये #DeshKaMood