Doctor's Day : Hospital में 24 Hours Duty, Patient's Attendant कब हमला कर दें पता नहीं, रुके Torture
ABP News Bureau | 01 Jul 2021 03:24 PM (IST)
Doctors' Day 2021 के मौके पर देश के Doctors से Uncut ने बात की. इस बातचीत में उनके दिलों दिमाग पर बसा भय निकलकर सामने आया. लगभग हर Doctor ने कहा कि वो भय के साये में काम कर रहे होते हैं. उन्हें नहीं पता होता कि उनपर कब हमला हो जाएगा. ऐसे में उन्होंने बार-बार यही अपील की कि उनके लिए भले ही फूल मत बरसाए जाएं लेकिन उनके ख़िलाफ़ होने वाली हिंसा तुरंत रुकनी चाहिए.