रैली पर रोक नहीं, तो जिम पर क्यों?
ABP News Bureau | 30 Dec 2021 08:31 PM (IST)
भारत में Omicron के मामले अब तेजी पकड़ रहे हैं. लोगों में भी इसका डर देखा जा रहा है. इसी के चलते दिल्ली सरकार ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. Night Curfew के बाद अब Yellow alert भी जारी कर दिया गया है, जिसमें Cinema halls, Banquet halls, Multiplexes, Entertainment parks, Gym और Spa आदि को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं जबकि चुनावी रैलियां अब भी चल रहीं हैं. वहीं पिछले 2 lockdowns की मार से अभी ठीक से नहीं उबरे Gym owners और staffs की बढ़ गई हैं परेशानियां. इसी पर कुछ gym owners और staffs से बात की Sakshi Chauhan ने. क्या कुछ कहा उन्होंने, जानने के लिए देखें ये Ground Report.