South Africa में तो Omicron का प्रकोप ख़त्म हो गया, लेकिन भारत में ये वेरिएंट वहां से कितना अलग है?
ABP News Bureau | 12 Jan 2022 07:52 PM (IST)
Omicron Variant सबसे पहले South Africa में सामने आया था. हालांकि, ताज़ा डेटा के मुताबिक ये वहां ख़त्म हो गया है. लेकिन भारत समेत अमेरिका और यूरोप तक में तबाही मचा रहा है. ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि भारत में ये वेरिएंट अफ्रीका की तुलना में कितना अलग है. इसका जवाब मिला है IIT Kanpur से. जवाब जानने के लिए देखें ये वीडियो.