Delhi MCD Election 2022: Parking Space कैसे बना चुनावी मुद्दा, Voters की बात मानेंगे नेता?
Swarna | 22 Nov 2022 02:43 PM (IST)
दिल्ली में MCD के चुनाव होने हैं. कांग्रेस(#congress), आप (#aap) और बीजेपी (#bjp) तीनों पार्टियां तैयारी में जुट चुकी हैं. #uncut की टीम भी फील्ड पर उतर चुकी है, ये जानने के लिए की क्या है MCD के प्रमुख मुद्दे? इस बीच पार्किंग एक बड़ी समस्या दिखाई दी.हमने दिल्ली की जनता से पूछा कि क्या पार्किंग का मुद्दा आगे आने वाले MCD चुनाव का मुद्दा होना चाहिए? क्या कहा दिल्ली की जनता ने जानने के लिए देखिए #uncut की ये रिपोर्ट.