Hijab Controversy: शाहीन बाग़ में ओवैसी के AIMIM का प्रदर्शन, बुर्के वालियों का Modi-Yogi पर हमला
ABP News Bureau | 10 Feb 2022 06:36 PM (IST)
कर्नाटक में हिजाब को लेकर जो बवाल हुआ वो दिल्ली के शाहीन बाग़ तक पहुंचा. वही शाहीन बाग़ जहां सीएए एनआरसी के ख़िलाफ़ सबसे लंबा प्रदर्शन चला था. ताज़ा मामले में प्रदर्शन करने वालों में AIMIM समर्थक शामिल थे. इसमें बुर्के वाली महिलाएं भी शामिल थीं. Uncut के Tarun Krishna ने उनसे इस मामले पर उन तमाम सवालों के जवाब लिए जो इस विवाद से जुड़े हैं. उन्होंने जो कहा वो सुनने के लिए देखें ये Desh Ka Mood.