Lucknow में भिड़े BJP-SP Supporter, Congress नेता ने BJP-BSP को घेर लिया
ABP Live | 23 Feb 2022 02:36 PM (IST)
राजधानी लखनऊ के हजरतगंज की शर्माजी की चाय एक ऐसी दुकान है, जहां लखनऊ के कोने-कोने से लोग सिर्फ सुबह की चाय पीने आते हैं. चाय पीने के दौरान वहां सियासी बतकही भी होती है, जिसका केंद्र सिर्फ लखनऊ नहीं, बल्कि पूरा उत्तर प्रदेश होता है. ऐसे में अनकट की टीम ने चाय दुकान पर लोगों से बात की, जहां बीजेपी और सपा समर्थक ने एक दूसरे पर ही सवाल दाग दिए. वहीं चाय की दुकान पर ही एआईएमआईएम प्रत्याशी भी मिल गए, जिन्होंने बीजेपी पर सवाल दागे तो कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत ने तो बीजेपी से एमएस स्वामीनाथन और स्वामीनाथन अय्यर का ही अंतर पूछ लिया. देखिए अविनाश राय की ये रिपोर्ट.