Neha Rathore को BJP समर्थक सिंगर का जवाब, गाकर बताया- UP में Yogi Adityanath ना होते तो क्या होता
ABP News Bureau | 12 Feb 2022 03:54 PM (IST)
Bihar की जानी-मानी सिंगर नेहा राठौर सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. लोकगीत के अलावा उन्हें उनके ऐसे गानों के लिए भी जाना जाता है जो राजनीति पर चोट करते हैं. हाल ही उन्होंने एक गाने की सीरीज़ गाई है जिसके बोल हैं 'UP Mein Ka Baa'. गाने के राजनीतिक होने और भाजपा सरकार पर चोट करने वाला होने की वजह से इस गाने के जवाब में कई गाने आए. ऐसा ही एक गाना भाजपा समर्थक चंचल बंजारा ने गाया है. वो इस गाने को नेहा के गाने का जवाब बताती हैं. गाने में उन्होंने अपना पक्ष रखते हुए ये बताने की कोशिश की है कि UP में अगर योगी आदित्यनाथ सीएम नहीं होते तो क्या होता. उनका ये गाना और उनसे Uncut की हुई बातचीत को सुनने के लिए देखें Tarun Krishna का ये Desh Ka Mood.