Atique Ahmed Son Encounter: Prayagraj में एक काले युग का हो रहा है अंत
रविकांत, एबीपी न्यूज | 15 Apr 2023 05:10 PM (IST)
पिछले 35-40 सालों से अतीक अहमद के जिस घर से उसका माफ़िया राज चल रहा था उसे जमींदोज़ कर दिया गया. और इसी के साथ Prayagraj में लंबे समय तक चले एक काले युग का अंत हो रहा है. इसी की कहानी जानने के लिए देखें ये ग्राउंड रिपोर्ट.