Atiq Ahmed Case: DU के Law Students ने Murder और जय श्री राम का नारा लगाए जाने पर क्या कहा
तरुण कृष्ण, एबीपी न्यूज़ | 20 Apr 2023 02:04 PM (IST)
Atiq Ahmed Case: बीते हफ्ते माफिया अतीक अहमद की ह*त्या कर दी गई. एक तबका तो इससे बहुत ख़ुश है. वहीं दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश पुलिस की कस्टडी में हुई इस घटना के बाद इसे extra judicial कृत्या भी कहा जा रहा है. ऐसे में Uncut के Tarun Krishna पहुंचे Delhi University के Law Faculty और वहां कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों से इस घटना से जुड़े अहम सवालों पर चर्चा की. पूरी चर्चा के लिए देखिए ये #DeshKaMood