हलाल पर बवाल नवरात्र में बंद रहेंगी मीट की दुकानें?
ABP Live | 08 Apr 2022 06:34 PM (IST)
दक्षिण दिल्ली (South Delhi) में एक दिन के लिए बंद हुईं मीट की दुकानें, दुकानदारों ने अपनी बातचीत में ज़ाहिर की चिंता, सड़ जाएगा लाखों का सामान। (Mayor Mukesh Suryan) मुकेश सूर्यन ने सोमवार को बताया कि इन सब के बीच धार्मिक मान्यताएं और लोगों की भावनाएं प्रभावित होती हैं, जब वे नवरात्रि के दौरान मां दुर्गा की पूजा करने के लिए जाते हुए मांस की दुकानों के सामने से गुजरते हैं. मेयर के आदेश के बाद दक्षिण दिल्ली में मीट की दुकानों को बंद कर दिया गया है. इस दौरान एक दुकान के मालिक ने बताया कि यहां करीब 1000 लेबर (Meat Shoppers) इस कारोबार से जुड़े हैं. दुकानें बंद करने के अचानक आए निर्देश से कितना फर्क पड़ा, देखिए इस स्पेशल रिपोर्ट में.