ORN हादसे के बाद बेसमेंट सील तो दोगुनी हो गई लाइब्रेरी फीस!
अविनाश राय, एबीपी न्यूज़ | 01 Aug 2024 07:15 PM (IST)
दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर के राव आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद बेसमेंट में चल रही सभी लाइब्रेरी और कोचिंग क्लासेस को सील कर दिया गया है. इसकी वजह से छात्रों की सुरक्षा तो हुई है, लेकिन लाइब्रेरी वालों ने अपनी फीस दोगुनी कर दी है. या यूं कहिए कि बेसमेंट में चल रही लाइब्रेरी की फीस बेहद कम थी और अब जब वो लाइब्रेरी बंद हो गई हैं तो छात्रों को दोगुने पैसे देकर लाइब्रेरी इस्तेमाल करने पर मजबूर होना पड़ रहा है. देखिए दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर से अविनाश राय की ये ग्राउंड रिपोर्ट.