मॉनसून सत्र: ठप हो रही पार्लियामेंट पर लोगों की ये बातें बीजेपी-कांग्रेस नेताओं को बुरी लग सकती हैं
ABP News Bureau | 10 Aug 2021 02:41 PM (IST)
मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही मोटे तौर पर ठप पड़ी रही. पेगासस, कृषि कानून और महंगाई जैसे मुद्दों को लेकर विपक्ष अड़ा हुआ है. पेगासस पर नरेंद्र मोदी सरकार से सफाई मांगी जा रही है, वहीं तीन कृषि कानूनों को रद्द करने की भी मांग उठ रही है और महंगाई पर भी विपक्ष सरकार को घेरे हुए है. वहीं, सरकार भी विपक्ष की मांगों को दरकिनार करते हुए दनादन बिल पास करती गई वो भी बिना बहस के. ऐसे में Uncut ने जाना Desh Ka Mood और पता किया कि ठप पड़े संसद को कैसे चलाएं?