84 Sikh Riots: कैसे बदली Punjab Politics, BJP-SAD गठजोड़ से Congress-AAP की पूरी कहानी, कहां है BSP?
ABP Live | 14 Feb 2022 06:35 PM (IST)
84 के Riots के बाद Punjab ने बहुत सारे बदलाव देखे हैं. सियासत से लेकर लोगों के विचार तक सब कुछ बदल गया. आज जिस पंजाब को हम देख रहे हैं उस पंजाब के मुद्दे और ज़रूरत कुछ और हैं. सियासत की बात अगर करें तो Bhagwant Mann, Charanjeet Singh Channi और Navjot Singh Siddhu वो मुख्य नाम हैं जिनके आस-पास पूरा चुनाव घूम रहा है. Punjab University के Historian, Author & Prof, M Rajiv Lochan से सुनिए कि तब से लेकर अब तक क्या कुछ बदला है.