Vikram Vedha Movie Review | Hrithik Roshan- Saif Ali Khan का South Remake बढ़िया है | Chayan Rastogi
Chayan Rastogi | 07 Oct 2022 02:10 PM (IST)
Vikram Vedha एक बढ़िया मसाला फिल्म है जिसमें Hrithik Roshan और Saif Ali Khan की बढ़िया एक्टिंग के अलावा, अच्छी स्टोरी और सस्पेंस देखने को मिलता है. तो क्या हुआ कि ये Original Film नहीं है और साउथ की हिट फिल्म का रीमेक है, तो क्या हुआ कि फिल्म थोड़ी खिंची हुई लगती है, तो क्या हुआ कि Hrithik Roshan ने गंदा UP accent में डायलॉग बोले हैं- अच्छी बात ये है कि काफी टाइम के बाद Bollywood ने एक पैसा वसूल फिल्म दी है. देखिये Chayan Rastogi का Vikram Vedha Review.