Gehraiyaan Review: Film देखने से पहले दिल-दिमाग घर रख दीजिए, Deepika Padukone के अलावा कुछ नहीं है!
ABP News Bureau | 11 Feb 2022 08:17 PM (IST)
गहराइयां के ट्रेलर से जो उम्मीदें जागती हैं, वह फिल्म में डूब जाती हैं. दीपिका पादुकोण को छोड़ बाकी ऐक्टर शौकिया काम करते नजर आते हैं. देखिये पूरा रिव्यु.