Bachchan Pandey Review | Akshay Kumar की फिल्म Flop हुई तो इसका ठीकरा The Kashmir Files पर मत फोड़ना!
ABP News Bureau | 22 Mar 2022 05:38 PM (IST)
अक्षय कुमार की फिल्म #BachchhanPaandey मसाला फिल्म तो है पर मसालेदार नहीं है. Kriti Sanon, Arshad Warsi, Jacqueline Fernandez जैसे बड़े स्टार्स को कमज़ोर डायरेक्शन ने डुबा दिया है. ढाई मिनट का Bachchan Pandey Trailer जितना बढ़िया था, ढाई घंटे की फिल्म उतनी ही बेकार है. पिछले हफ्ते रिलीज़ हुई The Kashmir Files अभी भी Box Office पर हिट है और #BachchanPandey में इतना दम नहीं है कि वो इस फिल्म को टक्कर दे पाए. क्यों सिर्फ Akshay Kumar Fans को ही पसंद आएगी Bachchan Pandey, Uncut के #CutGaya Review में बता रहे हैं Chayan Rastogi.