Wriddhiman Saha Controversy में क्यों आ रहा है Rahul Dravid और Sourav Ganguly का नाम? | BCCI | Uncut
चयन रस्तोगी | 09 Mar 2022 02:04 PM (IST)
#WriddhimanSaha #Saha #RahulDravidPressConference #RahulDravidWriddhimanSaha #WriddhimanSahaTweet टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) को हाल ही में एक पत्रकार (Journalist) से धमकी मिली है. साहा को यह धमकी उस पत्रकार को कॉल बैक नहीं करने के कारण मिली है. साहा ने इस धमकी को सोशल मीडिया पर शेयर किया है. साहा को जिस "पत्रकार" ने धमकी दी उसके साथ क्या करेगी BCCI?