क्या होगा भारतीय क्रिकेट टीम का जब रोहित शर्मा के लिए कप्तानी छोड़ेंगे विराट कोहली?
ABP Live | 10 Dec 2021 09:15 PM (IST)
भारतीय टी20 क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद अब विराट कोहली को ओडीआई कप्तानी से भी हाथ धोना पड़ा है. बीसीसीआई की तरफ़ से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने ये बताया कि विराट से कप्तानी वापस लेने का फैसला सेलेक्टर्स ने लिया है ताकि "वाइट बॉल क्रिकेट" के दोनों फॉर्मैट्स में एक ही कप्तान हो और "रेड बॉल क्रिकेट" - टेस्ट क्रिकेट - में अलग कप्तान हो - जो कि फिलहाल विराट कोहली ही हैं. लेकिन क्या इस फैसले से विराट और रोहित के बीच आएगी खटास? क्या हाल था भारतीय टीम का कोहली की कप्तानी में और अब क्या हाल होगा रोहित की कप्तानी में? इस वीडियो में बता रहे हैं - अभिषेक मनचंदा