Team India T20 World Cup: Team India की stand-by list में शामिल Shreyas Iyer लौटे form में, किया critics का मुँह बंद
Chayan Rastogi | 18 Oct 2022 03:05 PM (IST)
Team India के T20 World Cup squad की stand-by players list में Shreyas Iyer का नाम देखकर कई experts चौंक गए थे क्योंकि पिछले कुछ वक़्त से Shreyas की form अच्छी नहीं चल रही थी. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ODI series में Shreyas ने एक half-century और एक century लगाकर अपने कई आलोचकों के मुँह बंद कर दिए. सवाल लेकिन अब ये उठता है कि क्या अच्छी ODI form होने से T20 matches में form भी अच्छी हो जाएगी? क्या Shreyas Iyer के fifties और hundreds वाले statistics के पीछे कुछ और जानकारी भी है जो सबकी नज़रों से बची हुई है, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का ये video.