MS Dhoni Batting IPL 2023: CSK के लिए नंबर 8 पर बैटिंग कर रहे धोनी को क्या और पहले आकर खेलना चाहिए
Chayan Rastogi | 13 Apr 2023 09:17 PM (IST)
MS Dhoni Batting IPL 2023: Indian Cricket Team के पूर्व कप्तान Sunil Gavaskar ने MS Dhoni को लेकर बड़ा बयान दिया है कि Dhoni को batting करने upper middle order में आना चाहिए ताकि चेन्नई की टीम का middle order strong हो सके और धोनी थोड़ा वक़्त लेकर बड़ी पारी खेल सकें. Mahendra Singh Dhoni और Chennai Super Kings के fans का भी social media पर यही मानना है कि धोनी को नंबर 8 की जगह नंबर 4 पर आना चाहिए. बल्लेबाज़ी क्रम में क्यों इतना नीचे (नंबर 8 पर) खेल रहे हैं धोनी? क्या धोनी को और ऊपर खेलना चाहिए, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda का यह खास video.