IPL 2023 KL Rahul Injury Update: चोट के कारण राहुल हुए इस साल के बचे हुए IPL matches से बाहर, क्या होगी अब Lucknow की टीम और मज़बूत?
Prashant Kapoor | 06 May 2023 01:28 AM (IST)
KL Rahul Cricket: लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के कप्तान केएल राहुल (Kl Rahul) चोट के कारण IPL 2023 के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए थे. RCB के खिलाफ मैच के दौरान वह चोटिल हो गए थे और बल्लेबाज़ी करने ग्यारहवें नंबर पर आए थे. इसके बाद चेन्नई के खिलाफ वह मैदान में नहीं उतरे थे. अब लखनऊ ने उनके रिप्लेसमेंट (KL Rahul replacement) का एलान किया है. करुण नायर (Karun Nair) को केएल राहुल की जगह लखनऊ के स्क्वॉड में जगह मिली है. KL Rahul की जगह चेन्नई के आगे लखनऊ ने Krunal Pandya को बनाया था कप्तान. KL Rahul लम्बे वक़्त से अच्छी form में नहीं चल रहे थे. क्या ऐसे में उनके जाने से Lucknow की टीम होगी और मज़बूत या खलेगी उनकी कमी, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda और Prashant Kapoor की यह खास वीडियो.