Ind vs Ban Test Series: India को100 रन चाहिए और 6 विकेट बाकी, क्या Bangladesh से जीत पाएगी India?
प्रशांत कपूर | 24 Dec 2022 08:35 PM (IST)
भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट ढाका में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश ने पहली पारी में 227 रन बनाए थे. इसके जवाब में भारत ने 314 रन बनाए. दूसरी पारी में बांग्लादेश की टीम 231 रन बना पाई और भारत के सामने 145 रन का लक्ष्य रखा है. इसके जवाब में भारत ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट पर 45 रन बना लिए हैं. भारत को जीतने के लिए 100 रन की जरूरत है, वहीं बांग्लादेश जीत से छह विकेट दूर है. क्या India Bangladesh को दूसरा test match हरा पाएगी, देखिए Prashant Kapoor के साथ Uncut की इस ख़ास Video में