विराट कोहली की टीम इंडिया T20 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल में कैसे पहुँच सकती है?
ABP News Bureau | 02 Nov 2021 08:13 PM (IST)
विराट कोहली की कप्तानी में खेलते हुए भारतीय क्रिकेट टीम ICC T20 वर्ल्ड कप 2021 के league stage में पहले 2 मैच हार चुकी है. टूर्नामेंट शुरू होने से पहले भारतीय टीम को इस वर्ल्ड कप को जीत का सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था लेकिन 2 करारी हार झेल कर अब भारतीय टीम के सेमी फाइनल में पहुँचने के आसार कम हो गए हैं. क्या हैं वो समीकरण जिनसे Team India Semi Final तक पहुँच सकती है. इस वीडियो में बता रहे हैं चयन रस्तोगी और अभिषेक मनचंदा.