History of Asia Cup : 1984-2023 एशिया कप की कहानी | जब मैच में भिड़ पड़े India-Pakistan के खिलाड़ी
भूपिंदर सोनी | 30 Aug 2023 05:47 PM (IST)
30 August से Asia Cup शुरू होने जा रहा है और इस बार भी पूरे Asian Cricket Fans की नज़रें India Pakistan Match की तरफ लगी हुई हैं. वैसे Sri Lanka Cricket Team भी किसी से कम नहीं है. तो चलिए जल्दी से जान लेते हैं History of Asia Cup. अब तक कितनी बार Asia Cup खेला जा चुका है? किन देशों ने कितनी बार Asia Cup जीता है? बात होगी Famous Fights of Asia Cup (Harbhajan Sing vs Shoaib Akhtar और Gautam Gambhir Vs Kamran Akmal और Asif Ali Vs Freed Ahmed) के बारे में... और इस बार एशिया कप में क्या क्या होने वाला है? Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की पूरी रिपोर्ट.