PAK vs AFG T20 Series: Afghanistan ने लगातार 2nd T20 मैच में भी हराया Pakistan को, जीती सीरीज़
Abhishek Manchanda | 27 Mar 2023 09:22 PM (IST)
Cricket Team Pakistan: अफगानिस्तान ने दूसरे टी20 में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. 26 मार्च को शारजाह में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर 7 विकेट से जीत दर्ज की. टीम को मैच जिताने में रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान सहित फजलहक फारूकी का खास योगदान रहा. पहले मुकाबले में भी पाकिस्तान को हार मिली थी. अफगानिस्तान के टी20 इतिहास में यह पहली बार हुआ है जब उसने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार दो मैच जीतने के बाद सीरीज भी अपने नाम कर ली है. अब राशिद खान की टीम की निगाह टी20 श्रृंखला में पाकिस्तान का व्हाइट वाश करने पर होगी.