BCCI Annual Contract List 2023 में Sanju Samson सहित 6 players को मिला contract, KL Rahul खिसके A से B Grade में
Abhishek Manchanda | 28 Mar 2023 06:13 PM (IST)
Cricket Team India: BCCI इस साल के लिए अपनी नई Central Contract List release कर चुका है. इस लिस्ट में कुल 26 भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. यहां 11 players को फायदा हुआ है, वहीं 9 के लिए यह लिस्ट बेहद झटके वाली साबित हुई है.BCCI के नए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स में 5 खिलाड़ियों को प्रमोशन मिला है, वहीं Sanju Samson सहित 6 युवा क्रिकेटर्स को इस लिस्ट में एंट्री दी गई है. इसी तरह दो खिलाड़ियों को डिमोशन भी मिला है, वहीं पिछली लिस्ट में शामिल 7 खिलाड़ी इस बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट्स से बाहर कर दिए गए हैं. किसका हुआ फायदा और किसका हुआ नुक्सान, जानने के लिए देखिए Uncut के Chayan Rastogi और Abhishek Manchanda की यह खास वीडियो.