वाजिद खान: जिसने अपना पहला और आखिरी गाना सलमान खान के लिए बनाया | ABP Uncut
ABP News Bureau | 01 Jun 2020 10:48 PM (IST)
सलमान खान को 'दबंग' बनाने और 'हुड़-हुड़ दबंग' से पहचान बना चुके मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद-वाजिद के वाजिद खान की रविवार की रात को हार्ट अटैक से मौत हो गयी. हालांकि वो कोरोना वायरस के भी शिकार थे. 43 वर्षीय वाजिद की मौत मुम्बई के चेम्बूर में स्थित सुरराणा सेठिया अस्पताल में हुई, जहां वे किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते पिछले ढाई-तीन महीने से भर्ती थे. सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन-चार दिनों से वाजिद वेंटिलेटर में थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी.ऐसे में इस वीडियो के जरिए जानिए वाजिद खान का फिल्मी सफर और क्या था वाजिद खान का सलमान खान से कनेक्शन.