Sadak 2 Review: इस Sadak पर मत जाइएगा! पछताएंगे, यूट्यूब-IMDb डिसलाइक ने फिल्म को खत्म कर दिया| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 29 Aug 2020 09:03 PM (IST)
महेश भट्ट करीब 20 साल बाद बतौर निर्देशक फिल्म लाए हैं, Sadak 2 . इस लंबे समय में सिनेमा की मुख्य सड़क से कई पगडंडियां निकल चुकी हैं. सिनेमा अपना अंदाज-ए-बयां बदल चुका है. महेश भट्ट की यह फिल्म उन्हें किसी राह पर बढ़ता नहीं दिखाती. वह 1990 के दशक के मोड़ पर ही ठहरे हुए हैं. नतीजा यह कि नाकाम साबित होते हैं.जानिए कैसी है फिल्म.