मिर्ज़ापुर 2 अपडेट: कालीन भैया से जानिए किसका होगा मिर्जापुर 2 में बदला पूरा और किसका होगा मिर्ज़ापुर?
एबीपी न्यूज़ | 09 Oct 2020 09:07 PM (IST)
कालीन भैया के किरदार वाली मिर्ज़ापुर वेब सीरीज के दूसरे सीज़न यानी मिर्ज़ापुर 2 का ट्रेलर आ गया है. जैसे एक बार सवाल उठा था कि बाहुबली ने कटप्पा को क्यों मारा, ठीक उसी तरह से इस बार सवाल है कि क्या मिर्जापुर 2 में गुड्डू अपना बदला ले पाएगा और कालीन भैया पंकज त्रिपाठी अपना कितना भौकाल दिखा पाएंगे. इन सारी बातों का जवाब खुद कालीन भैया यानी कि पंकज त्रिपाठी ने दिया है एबीपी अनकट के साथ हुई स्पेशल बातचीत में. देखिए यासिर उस्मान के साथ पंकज त्रिपाठी की ये खास बातचीत