IIT छोड़कर फिल्मों में कैसे आए जीतू भैया?| ABP Uncut
एबीपी न्यूज़ | 24 Jun 2020 07:39 PM (IST)
Jitendra Kumar उर्फ जीतू भैया की नई फिल्म आई है चमन बहार. एक पनवाड़ी के इश्क की इस कहानी के मुख्य किरदार बनने से पहले जीतेंद्र कुमार उर्फ जीतू भैया वेब सीरिज पंचायत में दिख चुके हैं. आयुष्मान खुराना के साथ शुभ मंगल ज्यादा सावधान में भी नज़र आ चुके हैं. आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग करने वाले जीतेंद्र TVF होते हुए कैसे पहुंचे बॉलीवुड, कैसे मिली उन्हें फिल्म चमन बहार और क्या कहा उनके आस-पास के लोगों ने शुभ मंगल ज्यादा सावधान में काम करता हुआ देखकर, इसके बारे में जीतेंद्र कुमार ने एबीपी न्यूज़ संवाददाता यासिर उस्मान से खुलकर बात की है. देखिए ये वीडियो.