कंगना रनौत के बयान से क्या BJP को होगा सियासी नुकसान, शिवसेना-कांग्रेस के निशाने पर BJP?
ABP News Bureau | 13 Nov 2021 08:10 PM (IST)
कंगना रनौत के भीख में आजादी मिलने वाले बयान पर दो दिन बाद उस चैनल तक ने विरोध जता दिया है, जिसके शो में कंगना ने ये बात कही थी। लेकिन कंगना ने माफी नहीं मांगी. खैर मामला पूरी तरह राजनीतिक भी हो चुका है. विपक्ष कंगना पर हमलावर है, और बीजेपी बैकफुट पर है क्योंकि सरकार तो देश की आजादी की 75 वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मना रही है. सवाल ये है कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की बात कर रहे हैं और पूरा देश जिस आजादी के महोत्सव को सलाम कर रहा है. उसी वक्त कंगना का ये बयान क्या आजादी का अपमान नहीं है. क्या कंगना के इस बयान से बीजेपी को नुकसान होगा, देखिए यासिर उस्मान की ये रिपोर्ट