कपिल देव, रणवीर सिंह और 1983 विश्व कप की जीत जो रोंगटे खड़े कर दे | 83 फ़िल्म | ट्रेलर रिव्यु
ABP Live | 30 Nov 2021 06:36 PM (IST)
1983 में भारत पहली बार क्रिकेट विश्व कप जीता था. भारतीय क्रिकेट की दशा और दिशा इस जीत के बाद पूरी तरह से बदल गई थी. आज क्रिकेट को भारत में अगर कुछ लोग धर्म भी कहते हैं तो श्रेय इस 1983 की जीत को भी जाता है. 83 फ़िल्म इसी 1983 की विश्व कप विजय की कहानी पर आधारित है और यहाँ पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव का किरदार रणवीर सिंह निभा रहे हैं और साथ में उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं दीपिका पादुकोण. फिल्म में बहुत सारे सितारे हैं जैसे पंकज त्रिपाठी, हार्डी संधू, एम्मी विर्क, साक़िब सलीम,जतिन सरना. ये फिल्म कबीर खान ने बनाई है और 24 दिसंबर 2021 को रिलीज़ होगी फिल्म थिएटर्स में. 83 फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है. कैसा है इस फिल्म का ट्रेलर बता रहे हैं अभिषेक मनचंदा