Amritpal Singh-Khalistan के नाम पर Kangana Ranaut भिड़ीं Diljit Dosanjh से, कहा - 'गद्दारी महंगी पड़ेगी!'
Abhishek Manchanda | 22 Mar 2023 09:59 PM (IST)
Kangana Ranaut On Diljit Dosanjh: कंगना रनौत ने एक बार फिर दिलजीत दोसांझ पर निशाना साधा है. एक ट्वीट में टैग करते हुए उन्होंने कहा कि पोल्स आ गई है और अगला नंबर आपका है. कंगना ने साथ ही लपेटे में लिया पंजाबी गायक शुभ (Shubh) को. इस सब के बीच में Khalistan, Punjab Police और Amritpal Singh के नाम कैसे आए, जानने के लिए देखिए Uncut के Abhishek Manchanda की यह विडिओ.