Bob Biswas Review: हल्की 'कहानी' ने Abhishek Bachchan की मेहनत खराब कर दी!
ABP News Bureau | 03 Dec 2021 07:05 PM (IST)
Bob Biswas Movie Review: Bob Biswas Abhishek Bachchan की परफॉर्मेंस पर टिकी फिल्म है जिसकी हल्की 'कहानी' उनकी मेहनत खराब करती है. Chitrangda Singh हमेशा की तरह सुन्दर लगी हैं मगर इंटरवल के बाद कमजोर कहानी और ढर्रे पर चलती घटनाएं फिल्म को कमजोर कर देती है. क्या खाली समय में देखने लायक है Bob Biswas - Cut Gaya Film Review में बता रहे हैं Yasser Usman और Chayan Rastogi.